क्या सिनेमा को अलविदा कह रही हैं बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी?

फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के बारे में इन दिनों चर्चा है कि वो सिनेमा छोड़ सकती हैं. इन चर्चाओं की वजह क्या है आइए जानते हैं.

Advertisement
अनुष्का शेट्टी (फाइल फोटो) अनुष्का शेट्टी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

अनुष्का शेट्टी की फिल्म साइलेंस की शूटिंग मार्च से शुरू होने की खबरें थीं. कहा जा रहा था कि इस फिल्म में वह आर. माधवन के साथ काम करती नजर आएंगी. लेकिन अब एक्ट्रेस एक नए ही मामले को लेकर चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक अनुष्का अपने फिल्मी करियर पर पूर्ण विराम लगाने जा रही हैं. इस बात पर कयास और ज्यादा पुष्ट इसलिए भी हो रहे हैं क्योंकि अनुष्का पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

Advertisement

यदि प्रोड्यूसर-राइटर कोणा वेंकट की फिल्म को छोड़ दें तो किसी भी नई फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ता दिखाई नहीं दिया है. चर्चाएं हैं कि फिल्म बाहुबली में अहम किरदार निभा चुकीं अनुष्का अब बड़े पर्दे पर नजर नहीं आएंगी. अब वह थोड़ा वक्त खुद को देंगी और घूमने-फिरने के लिए वक्त निकालेंगी. उधर, एक्ट्रेस के करीबी लोगों का कहना है कि इस तरह की खबरों में कोई दम नहीं है और अनुष्का के फैन्स चैन की सांस ले सकते हैं.

अनुष्का की फिल्म साइलेंस की बात करें तो इसका एक पोस्टर पिछले साल जारी किया गया था उसके बाद से इस बारे में कोई नया इंप्रूवमेंट सामने नहीं आया था. फिल्म का पोस्टर जारी हुए तकरीबन 6 महीने का वक्त हो चुका है. हालांकि इतने लंबे वक्त बाद हाल ही में यह खबर भी सामने आई कि इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

अनुष्का के सिनेमा छोड़ने की खबरें उस वक्त चर्चा में आईं जब पता चला कि उनका परिवार शादी लिए लड़का ढूंढ रहा है. कुछ ही वक्त पहले अनुष्का के परिवार ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की थी. इसके अलावा अनुष्का और प्रभास के रिलेशनशिप में होने की भी खबरें आई थीं, हालांकि बाहुबली एक्टर प्रभास ने करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में यह साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

शो पर प्रभास ने कहा, "यदि 2 लोग दो साल तक एक साथ काम करेंगे तो जाहिर सी बात है कि उनमें एक लिंकिंग आ जाएगी. हालांकि मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. यदि आपको यकीन नहीं होता है तो राज (एस. एस. राजामौली) से पूछ लीजिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement