सिनेमा के 'बाहुबली' प्रभास का आज (23 अक्टूबर) जन्मदिन है. फैंस ने उनके जन्मदिन को भी बाहुबली अंदाज में सेलिब्रेट करने में कसर नहीं छोड़ी है. इससे भी बड़ी बात ये है कि प्रभास के जन्मदिन पर ही उनकी आने वाली फिल्म साहो का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है.
प्रभास की फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर के किरदार का हुआ खुलासा
एक तरह से देखा जाए तो रात 12 बजे के बाद से ही बाहुबली प्रभास को बर्थडे विश करने के अनोखे अंदाज सामने आ रहे हैं.
बता दें कि प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके बाद से प्रभास को लेकर फैंस में दीवानगी का आलम है. ये उनके जन्मदिन पर भी साफ नजर आ रहा है.
पोस्टर पर लिखा गया है हैप्पी बर्थडे रिबेल स्टार. कहीं उनके नाम लिखे बड़े-बड़े केक काटे जा रहे हैं.
दक्षिण भारत में इस तरह के पोस्टर आज आम नजारा बन गए हैं.
'बाहुबली' स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर को हड़काया
नील नितिन मुकेश ने फिल्म साहो के सेट से उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. प्रभास की आने वाली फिल्म साहो में नील नितिन मुकेश भी अहम भूमिका में हैं.
हिमानी दीवान