पहले दिन इतनी हो सकती है अमिताभ-तापसी की फिल्म 'बदला' की कमाई

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.  अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज हो गई है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष एक बार फिर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बदला' के साथ हाजिर हैं. उनकी ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ हो गई है. स्पैनिश फिल्म की रीमेक पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन लीड भूमिका में हैं. स्पैनिश फिल्म में वकील का किरदार एक महिला ने निभाया. पर 'बदला' में वकील का किरदार अमिताभ निभा रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. अमिताभ और तापसी की जोड़ी को फिल्म पिंक में भी काफी पसंद किया गया था और उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रुपए का कलेक्शन किया था.

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. माना जा रहा है कि दोनों सितारों की स्टारपावर के बलबूते फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 3-4 करोड़ की कमाई कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की लागत 30 करोड़ है. सुजॉय घोष इससे पहले बेहतरीन थ्रिलर फिल्म कहानी का निर्देशन कर चुके हैं.

अगर फिल्म दर्शकों को अपनी सीट पर बांधने में कामयाब रही तो माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है. गौरतलब है कि फिल्म 'बदला' दो इंसानों की कहानी है जो एक दूसरे से बदला लेने की कसम के साथ उम्रदराज़ होते जाते हैं. हालांकि बदला लेने का सही समय आने पर उनके लिए बदला लेने का दौर ही बदल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement