5 दिन में 50 करोड़ नहीं कमा सकी फिल्म, लेकिन टिकट खिड़की पर हिट है बदला

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला बॉक्स ऑफिस पर लगातार 50 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement
फिल्म बदला के पोस्टर में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन फिल्म बदला के पोस्टर में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म का कुल बजट तकरीबन 24 करोड़ रुपये है. फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है और अब यह प्रॉफिट निकाल रही है. मंगलवार तक फिल्म का कुल बिजनेस 30 करोड़ 80 लाख रुपये हो गया.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला. शनिवार को इसके बिजनेस में उछाल देखने को मिला और इसने 8 करोड़ 55 लाख रुपये कमाए. रविवार को फिल्म का बिजनेस 9 करोड़ 61 लाख रुपये रहा जो कि अभी तक का सबसे ज्यादा था. भारत में सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने क्रमशः 3 करोड़ 75 लाख और 3 करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.34 करोड़ रुपये है.

पहले हफ्ते में 35 करोड़ से ऊपर जाएगा आंकड़ा

फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा किए हैं. तरण के प्रेडिक्शन के मुताबिक फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा तो नहीं छू पाएगी, लेकिन संभव है कि यह पहले हफ्ते में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ले. देखना होगा कि यह 50 करोड़ का आंकड़ा कब तक छू पाती है.

Advertisement

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी है बदला

बदला बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फिल्म है. एक प्रमोशनल वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन से बातचीत में शाहरुख ने कहा कि यह उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह उनको कास्ट करते हुए कोई फिल्म बनाएं. अंततः उन्हें इस फिल्म के साथ यह मौका मिला है और वह बहुत ज्यादा खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement