कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी "बदला" ने ओपनिंग वीकेंड में उल्लेखनीय कमाई की. बदला वीकेंड की तरह वर्किंग वीक में स्ट्रांग नजर आ रही हैं. फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के मुताबिक़ सोमवार को बदला ने बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में कुल 26.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. बदला ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ कमाई के साथ ओपनिंग की थी. शनिवार को कमाई में अच्छी ग्रोथ के साथ 8.55 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं रविवार को फिल्म ने 9.61 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 23.20 करोड़ कमाए.बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मार्वल, लुका छुपी और टोटल धमाल जैसी फिल्मों के सामने इसे अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है.
ओपनिंग वीकेंड की कमाई की बात करें तो तापसी और अमिताभ की इस फिल्म ने खुद की फिल्म पिंक का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. ओपनिंग वीकेंड में पिंक ने 21.51 करोड़ कमाए थे, जबकि बदला ने 23.20 करोड़ कमाई की. बता दें कि सस्पेंस थ्रिलर बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अहम भूमिकाओं में हैं. अमृता सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
बदला एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के इर्द-गिर्द घूमती हैं. फिल्म में तापसी का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर दिखाया गया है. फिल्म तमाम ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए जाते हैं. बदला में शुरू से अंत तक सस्पेंस बनाए रखा है.
aajtak.in