सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कलेक्शन के ताजा आंकड़े शेयर किए है. इसके अलावा लुका छुपी की बात करें तो ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बदला ने अब तक कुल 48.65 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शनिवार को 6.60 करोड़ की कमाई की. पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़, सोमावर को 3.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मंगलवार को 3.85 करोड़, बुधवार को 3.55 करोड़ और गुरुवार को 3.65 करोड़ का बिजनेस किया. शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की. तरण के अनुसार फिल्म रविवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
aajtak.in