बदला 50 करोड़ के करीब, 100 करोड़ की दौड़ में धीमी लुका छिपी

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी काफी पसंद की जा रही है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कलेक्शन के ताजा आंकड़े शेयर किए है. इसके अलावा लुका छुपी की बात करें तो ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बदला ने अब तक कुल 48.65 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शनिवार को 6.60 करोड़ की कमाई की. पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़, सोमावर को 3.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मंगलवार को 3.85 करोड़, बुधवार को 3.55 करोड़ और गुरुवार को 3.65 करोड़ का बिजनेस किया. शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की. तरण के अनुसार फिल्म रविवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

वहीं, फिल्म लुका छुपी की बात करें तो फिल्म धीमी गति से 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं ये फिल्म के इस हफ्ते की कमाई से पता चल जाएगा. पहले हफ्ते फिल्म ने 53.70 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते 21.54 करोड़ कमाए थे. फिल्म का तीसरा महीना चल रहा है. अब तक कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने कुल 79.11 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार 1.62 करोड़ की कमाई की. जबकि शनिवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ कमाए. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement