बाहुबली के लोकप्रिय गीत 'मनोहरी' में आइटम डांस करती नजर आईं नोरा फतेही एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे मेकअप आर्टिस्ट मार्स पेडरोजो के साथ मेकअप रूम में डांस करती नजर आ रही हैं.
ये वीडियो नोरा ने इंस्टाग्राम पर चार महीने पहले पोस्ट किया था, लेकिन इस पर आए कमेंट्स से ये अचानक फिर वायरल हो गया है. इसमें नोरा शो एंटरटेनमेंट की रात में जाने से पहले अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ डांस कर रही हैं. नोरा के इस वीडियो पर फॉलोअर्स ने लिखा है, ऐसा मेकअप कौन करता है.
Video: बाहुबली में दिखी एक्ट्रेस ने किया ऐसा बैले डांस कि हो गया वायरल
नोरा के इस वीडियो को अब तक 888,270 बार देखा गया है. नोरा ने लिखा है कि देखिए हम कैसे मेकअप के लिए तैयार होते हैं. पिछले दिनों नोरा का एक बैले डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को नोरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
दरअसल, ये बैले डांस मिस इंडिया साउथ 2018 के इवेंट का था. इसमें मोरक्कन ब्यूटी नोरा शानदार बैले डांस करती दिख रही थीं.
बॉलीवुड में आई नई विदेशी बाला नोरा फतेही
बता दें कि नोरा बिग बॉस 9 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं. नोरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बेंगलुरू में मिस इंडिया फेमिना दीवा अवॉर्ड के दौरान मेरा सोलो डांस परफॉर्मेंस बिना किसी तैयारी के था. मैं सिर्फ म्यूजिक को फील कर रही थी.
महेन्द्र गुप्ता