अगले साल 28 अप्रैल को पता चलेगा आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

'बाहुबली' की अपार सफलता के बाद लोगों को 'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार है. आखिरकार इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

Advertisement
बाहुबली बाहुबली

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

पिछले साल रिलीज हुई एपिक फैंटसी फिल्म 'बाहुबली' को दुनिया भर में पसंद किया गया. शानदार स्पेशल इफेक्ट्स वाली इस फिल्म के सामने हॉलीवुड की फिल्में भी फीकी लग रही थी.

लेकिन जब से 'बाहुबली' रिलीज हुई है, फैंस यह पूछने से खुद को नहीं रोक पा रहे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस फिल्म के डायरेक्टर राजमौली इस सवाल का जवाब लेकर 28 अप्रैल 2017 को आ रहे हैं. करण जौहर ने ट्वीट कर 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट बताई है.

Advertisement

बता दें कि 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को धर्मा प्रोडक्शन ने खरीदा था. 'बाहुबली द कन्क्लूजन' के राइट्स भी धर्मा प्रोडक्शन के पास ही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 'क्लाइमैक्स में डेढ़ घंटे का बैटल सीक्वेंस दिखाया गया है. यह पहले पार्ट के सीक्वेंस से भी ज्यादा ग्रैंड होगा.' इतना ही नहीं, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर इस साल के अंत तक या फिर अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement