कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आप भी जानना चाहते होंगे. दर्शकों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए तीन साल का लंबा इंतजार किया है.
राणा डग्गुबती के बर्थडे पर 'बाहुबली 2' का पोस्टर हुआ रिलीज
पर आपका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. खबर है कि फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और जल्द ही फिल्म 'बाहुबली 2' का टीजर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का टीजर आप जल्द ही 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के साथ देख पाएंगे. फिल्म 'बाहुबली 2' के टीजर को शाहरुख की फिल्म के साथ अटैच किया जाएगा.
'बाहुबली' की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड सितारे
'बाहुबली 2' 28 अप्रैल 2017 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के निर्देशक एस राजामौली का कहना है की फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म के मुख्य किरदार प्रभास के हिस्से के सारे शूट पूरे कर लिए गए हैं. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक ने प्रभास को धन्यवाद देते हुए ट्वीट करके दी.
मेधा चावला