परदे पर साथ जरूर नजर आ सकते हैं. वैसे 90 के दशक की हिट फिल्म इश्क में पहले भी दोनों साथ काम कर चुके हैं. अब चर्चा है कि इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है.
अगर ऐसा हुआ, तो फिर एक बार आमिर और अजय की जोड़ी दर्शकों के सामने होगी. अब आप सोचेंगे ये पूरा मसला आखिर है क्या! तो आपको बता दें कि इन दिनों बादशाहो की सक्सेस का मजा ले रहे अजय देवगन हाल ही में जब ट्विटर पर अपने फैंस के साथ चैट कर रहे थे, तब उनसे एक सवाल पूछा गया. सवाल ये था कि क्या वह आमिर खान के साथ दोबारा काम करना चाहेंगे?
इस पर अजय देवगन ने देर किए बिना हां में जवाब दिया. अब हो ना हो, इससे तो यही लगता है कि वह फिल्म इश्क का सीक्वल ही होगी.
इश्क सन् 1997 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. अजय और आमिर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वैसे इश्क का सीक्वल आए या दोनों को कोई और अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाए, लेकिन उनके फैंस उन्हें साथ जरूर देखना चाहेंगे. देखने वाली बात तो अब ये होगी कि ऐसा असल में होता कब है?
बता दें कि इन दिनों जहां आमिर खान दुनिया भर में दंगल को मिल रही सक्सेस से खुश हैं. वहीं अजय की हालिया रिलीज बादशाहो भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
इसके बाद दीवाली के मौके पर दोनों एक्टर्स की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत भी हो सकती है. इस मौके पर जहां अजय की गोलमाल अगेन रिलीज हो सकती है. वहीं आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार भी उसी वक्त रिलीज होनी है.
सीक्रेट सुपरस्टार में हालांकि आमिर सिर्फ कैमियो रोल में ही हैं, लेकिन ये उनके प्रोडक्शन की फिल्म है, इसलिए इसके प्रमोशन में वो कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.वहीं गोलमाल को हर बार दर्शकों का प्यार ही मिला है, इसलिए इस बार ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.
हिमानी दीवान