VIDEO: भूमि पेडनेकर को जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना से मिला इस तरह का सरप्राइज

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक भूमि पेडनेकर फिलहाल एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रही हैं. भूमि पेडनेकर लखनऊ में एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
भूमि पेडनेकर की पार्टी में आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन. भूमि पेडनेकर की पार्टी में आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक भूमि पेडनेकर फिलहाल एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रही हैं. भूमि पेडनेकर लखनऊ में एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं. गुरुवार, 18 जुलाई को भूमि ने अपना जन्मदिन भी मनाया और इस मौके पर उनके को-स्टार और दोस्त आयुष्मान खुराना उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.

Advertisement

आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग, लखनऊ में ही कर रहे हैं. आयुष्मान फिल्म पति पत्नी और वो के सेट पर जा पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, "आयुष्मान, भूमि को सरप्राइज करना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने पता लगाया कि भूमि की फिल्म की कास्ट और क्रू कब उनका जन्मदिन मनाने वाले हैं. अपनी शूटिंग पूरी करके आयुष्मान, भूमि के होटल पहुंचे जहां उनके जन्मदिन की पार्टी चल रही थी और उन्हें विश किया."

सूत्रों के आधार पर कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भूमि, आयुष्मान को देखकर सही में सरप्राइज हो गई थीं. आयुष्मान के साथ उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे थे. दोनों भाइयों ने मिलकर भूमि के लिए हैप्पी बर्थडे गाना गाया. पार्टी से आई वीडियो में आयुष्मान और अपारशक्ति को बर्थडे गर्ल भूमि पेडनेकर के साथ दिल खोलकर नाचते और मस्ती करते हुए देख सकते हैं.

Advertisement

देखिए वीडियो -

बता दें कि भूमि पेडनेकर फिल्म पति पत्नी और वो के अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement