दोबारा डिटेक्ट हुआ कैंसर, आयुष्मान की पत्नी ने लिखा- आधी जंग बाकी

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 1st A पर पहुंच चुका है. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए इससे लड़ने का फैसला लिया है. 

Advertisement
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आष्युष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. हाल ही में वो कैंसर का इलाज करा कर काम पर वापस लौट आई थीं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर स्टेज "1st A" पर पहुंच चुका है. पहले ये स्टेज "0" पर था. आम भाषा में इस मेडिकल टर्म को समझें तो ताहिरा को इलाज के दौरान दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ है.

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब कैंसर के बारे में पता चलता है तो आप इसे बाहर का रास्ता दिखाते हैं. लेकिन ये बहुत मुश्किल होता है. हमें खुद की ताकत के बारे में नहीं पता होत जो कि हम सभी के अंदर होती."

ताहिरा ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि अगर कोई बाधा आपके रास्ते में आती है तो ये आप के ऊपर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को एक बेहतर बनाएं. अब मेरा अपग्रेडेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है. मेरे कीमोथेरिपी के 12 सेशन होने हैं. 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं. ये पोस्ट मेरी जर्नी के लिए समर्पित है, जहां आधी लड़ाई में जीत चुकी हूं. आधी मैं उन सभी के साथ लड़ना चाहती हूं, जो इससे गुजर रहा है. मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे. इसके अलावा मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार, जिन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा."

Advertisement

बता दें कि ताहिरा को  ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने मास्टेक्टोमी कराई थी. इसके बाद वो अपना इलाज कराने के बाद वापस काम पर भी लौट आई थीं. ताहिरा ने ट्विटर पर लिखा था, "काम शुरू... प्रीप्रोडक्शन, हैप्पी थैक्सगिविंग. आभारी हूं."

याद हो कि करवाचौथ के मौके पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी व्रत रखने की स्थिति में नहीं थीं. ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी का खुलासा किया था.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. पांच साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट क‍िया था. ताहिरा पेशे से एक राइटर हैं. उन्होंने "आई प्रोमिस" नाम से एक किताब लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement