नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आयुष्मान खुराना ने यूं जताई खुशी, विक्की को भी दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा साबित हुआ. आयुष्मान को फिल्म अंधाधुन में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा साबित हुआ. उनकी साल 2018 में आई दोनों फिल्मों- बधाई हो और अंधाधुन ने नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आयुष्मान की बधाई हो को एंटरटेनमेंट करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला तो वहीं अंधाधुन ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड पाया. इसके अलावा आयुष्मान को फिल्म अंधाधुन में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

इस जीत पर बयान देते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, 'नेशनल अवॉर्ड्स जीतना किसी के लिए भी सही में बहुत गर्व की बात है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैंने हमेशा ऐसे कंटेंट को बढ़ावा दिया है जो अलग से उभरकर सामने आए. आज मिला सम्मान मेरी कड़ी मेहनत, मेरे विश्वास, मेरे फिल्मी सफर और मैं एक्टर क्यों बना इन सभी बातों की मान्यता को दर्शाता है.'

आयुष्मान ने आगे कहा, 'मेरी जीत से बढ़कर मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी दोनों फिल्मों- बधाई हो और अंधाधुन ने प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. इससे ये साबित होता है कि हमारे देश की जनता ऐसा सिनेमा देखना चाहती है, जो उनका मनोरंजन करे, जिसे वे पसंद कर सकें और चर्चा कर सकें.' अंधाधुन के लिए आयुष्मान ने कहा, 'मैं श्रीराम राघवन के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं और अपने डायरेक्टर की प्रतिभा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. एक आर्टिस्ट के तौर पर अंधाधुन ने मुझे चैलेंज किया था और मुझे पूरा विश्वास है कि इसने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया है.'

Advertisement

अपनी जीत पर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट भी किया. इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल को भी उनकी जीत पर बधाई दी. आयुष्मान ने लिखा, 'एक नेशनल अवॉर्ड जीतना बहुत खुशी की बात है. मैं खुद को मिले प्यार के लिए सभी का आभारी हूं. साथ ही मेरे भाई विक्की कौशल को ढेरों बधाई.'

 जहां साल 2018 की अपनी फिल्मों से आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया वहीं इस साल की शुरुआत भी उनके लिए अच्छी रही. उनकी फिल्म आर्टिकल 15 हिट हुई. आने वाले समय में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल, बाला, गुलाबो सीताबो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement