आयुष्मान खुराना ने सिर्फ 25 दिन में पूरी की गुलाबो सिताबो की शूटिंग

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपने टैलेंट को साबित किया है. आयुष्मान ना केवल एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि उनकी सिंगिंग के भी लोग दीवाने हैं. लगातार हिट फिल्में दे रहे आयुष्मान के पास फिल्मों की भरमार है.

Advertisement
आमिर खान की बेटी इरा खान आमिर खान की बेटी इरा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपने टैलेंट को साबित किया है. आयुष्मान ना केवल एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि उनकी सिंगिंग के भी लोग दीवाने हैं. लगातार हिट फिल्में दे रहे आयुष्मान के पास फिल्मों की भरमार है.

वे बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं. अब खबर है कि आयुष्मान ने केवल 22 दिनों में शूजीत सिरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग को पूरा किया है. आयुष्मान ने आर्टिकल 15 को भी महज एक महीने के वक्त में पूरा कर लिया था.

Advertisement

शूजीत सिरकार के निर्देशन में बनी आयुष्मान की फिल्म गुलाबो सिताबो ने एक तरह का मानक स्थापित कर लिया है. फिल्म में आयुष्मान के को-स्टार अमिताभ बच्चन हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही आयुष्मान का लुक लगातार चर्चा में है.

आयुष्मान को लेकर यह खुलासा हो चुका है कि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करके काफी खुश हैं. अमिताभ के साथ काम करना आयुष्मान के लिए एक अच्छा और मजेदार अनुभव था.

यह भी बताते चलें कि गुलाबो सिताबो के साथ आयुष्मान दूसरी बार शूजीत के निर्देशन में काम कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने शूजीत की फिल्म विक्की डोनर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

गुलाबो सिताबो एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई है. फिल्म की कहानी प्रेम, किरायेदार और मकान मालिक के बीच आधारित है. अमिताभ बच्चन मकान मालिक जबकि आयुष्मान किराएदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

आयुष्मान अब ड्रीम गर्ल और बाला की शूटिंग में व्यस्त होंगे.

बता दें कि गुलाबो सीताबो एक कॉमेडी फिल्म है, जो लखनऊ की पारंपरिक संस्कृति और परिस्थिति पर आधारित है. आयुष्मान के फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement