आयुष्मान ने शेयर की पत्नी ताहिरा की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट

विश्व कैंसर दिवस पर एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी बैकलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. कैंसर से जंग जीतीं ताहिरा के जख्म इस तस्वीर में साफ नजर आ रहे थे.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

विश्व कैंसर दिवस पर एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी बैकलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. कैंसर से जंग जीतीं ताहिरा के जख्म इस तस्वीर में साफ नजर आ रहे थे. अपनी पत्नी की इस तस्वीर को एक्टर आयुष्मान ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया और एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने दिल की भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की.

Advertisement

आयुष्मान ने लिखा, "पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे. ये लाइनें तुम्हारे लिए हैं ताहिरा. तुम्हारे जख्म बहुत खूबसूरत हैं. तुम विजेता हो. लाखों करोड़ों लोगों को उनकी निजी लड़ाइयों को जीतने के लिए इसी तरह प्रेरित करती रहो. इसी तरह जिंदादिल बनी रहो जैसे तुम हो. विश्व कैंसर दिवस."

मालूम हो कि पिछले साल ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ था. तब से वह अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करती रही हैं. ताहिरा ने अपने इलाज के दौरान की और अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करना जारी रखा है. कैंसर दिवस के दिन लिखी अपनी पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, "आज मेरा दिन है. आप सभी को कैंसर दिवस मुबारक हो और उम्मीद करती हूं कि हम में से प्रत्येक इसे दिल से सेलिब्रेट करेगा."

Advertisement

ताहिरा ने लिखा, "ताकि हम खुद से जुड़े तमाम दकियानूसी विचारों से मुक्ति पा सकें. ताकि हम इस बारे में जानकारी बांट सकें. ताकि हम खुद से प्यार कर सकें. मैं खुद के सभी जख्मों से प्यार करती हूं क्योंकि वे मेरे लिए फक्र के बैज हैं. परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement