आयुष्मान खुराना ने रखा पत्नी ताहिरा का फनी निकनेम, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि आयुष्मान ने उन्हें हरीश नाम दिया है. पहले उन्हें लगा कि ये अजीब है, लेकिन क्यूट है. कभी-कभी लोग अपने पार्टनर्स को अजीब निकनेम देते हैं. लेकिन जब उन्हें इसके पीछे का कारण समझ आया तो वो शॉक रह गईं.

Advertisement
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

आयुष्मान खुराना अपने करियर के पीक पर हैं और इसका पूरा आनंद ले रहे हैं. साल 2018 में दो बड़ी हिट फिल्में देने के बाद 2019 में भी उनकी शुरुआत बढ़िया रही. फिल्म आर्टिकल 15 की सफलता के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी की है.

Advertisement

आयुष्मान शूटिंग खत्म कर जब घर लौटे थे तो उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की थी. ताहिरा और आयुष्मान का रिश्ता बेहद खूबसूरत है और ये दोनों एक-दूसरे का बहुत ध्यान रखते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती मजाक भी करते रहते हैं. अब ताहिरा ने बताया है कि कैसे आयुष्मान ने उन्हें एक अजब निकनेम दिया है.

ताहिरा ने दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि आयुष्मान ने उन्हें "हरीश" नाम दिया है. पहले उन्हें लगा कि ये अजीब है, लेकिन क्यूट है. कभी-कभी लोग अपने पार्टनर्स को अजीब निकनेम देते हैं. लेकिन जब उन्हें इसके पीछे का कारण समझ आया तो वो शॉक रह गईं. ताहिरा को समझ आया कि आयुष्मान उनके हेयरस्टाइल की वजह से उन्हें 1990 के एक्टर हरीश कुमार के नाम से पुकार रहे हैं.

Advertisement

ताहिरा ने लिखा, "ये मैं हूं बिल्कुल सुबह-सुबह, जब मैंने कोई हेयर प्रोडक्ट नहीं लगाया था और आयुष्मान ने मुझे हरीश नाम से बुलाया. बहुत लम्बे समय तक मैं इस बात को समझ नहीं पाई और अजीब तरह से मुझे ये नाम क्यूट भी लगा. ऐसा होता है ना जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं."

ताहिरा ने कहा, मुझे लगा कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जब तक मुझे ये पता नहीं चला... स्वाइप करके देखो ये कारण था. #lookalike #antigravityhair

ताहिरा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने फनी रिएक्शन दिया. इसपर आयुष्मान चौंक गए और उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता था कि तुम इसके बारे में पोस्ट लिख दोगी. तुम मेरे ऑन-स्क्रीन किरदारों से ज्यादा बहादुर हो. तुम प्रेरित करती हो."

कुछ भी कहो ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने नवंबर 2008 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे- बेटा विरजवीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं. बात करें आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तो वे अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में जुटे हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement