कहां गायब हो गए थे आयुष्मान खुराना? परिवार के पास लौटे तो हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिछले कुछ हफ्तों से लखनऊ में थे और अपनी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिछले कुछ हफ्तों से लखनऊ में थे और अपनी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड निभाते नजर आएंगे. इधर आयुष्मान तीन महीने से शूट में बिजी थे और उधर उनकी पत्नी ताहिरा बच्चों को लेकर वैकेशन पर लंदन गई हुई थीं. इस बीच अपने परिवार को मिस कर रहे थे.

Advertisement

अब वह शूट पूरा करके वापस अपने परिवार के साथ हैं और हाल ही में आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट की है. ये तस्वीर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की है जिसमें वह अपने बैग में कुछ खोजती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में ताहिरा ने लिखा, "पता नहीं वो क्या खोजने की कोशिश कर रही है? घर की चाबी गुम गई है शायद. या मैं गुम गया था कुछ महीने से कहीं. तीन महीने बाद उसके पास वापस आ गया हूं."

स्पॉटबॉय से बातचीत में ताहिरा अपने पति के साथ अपने रिश्तों पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "जब वह स्क्रीन पर किसी को किस करते हैं तो मुझे दिक्कत होती है. मुझे ऐसा लगता है कि एक मोटी सी विशालकाय व्हेल मेरे घर में बैठी हुई है." बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल-15 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है और उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्में अधिकतर बेहद डिफरेंट सब्जेक्ट वाली होती हैं. आर्टिकल-15 उनकी पहली बेहद सीरियस फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना निकट भविष्य में ड्रीम गर्ल, बाला, गुलाबो सिताबो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement