आयुष्मान खुराना की फैमिली संग अमिताभ बच्चन ने दिया पोज, तस्वीर वायरल

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. अमिताभ और आयुष्मान लखनऊ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement
आयुष्मान खुराना की फैमिली संग अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना की फैमिली संग अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. अमिताभ और आयुष्मान लखनऊ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

वहीं आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना अपने पैरेंट्स संग लखनऊ शूट‍िंग सेट पर पहुंचे. अब अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की पोस्ट रैपअप फोटो शेयर की है. फोटो में आयुष्मान खुराना की फैमिली संग अमिताभ बच्चन भी पोज दे रहे हैं.

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा- ''#BachchanSaab #FatherSaab #BhaiSaab #GharKiMemSaab." अमिताभ संग आयुष्मान की फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने स्पेशल लुक कैरी किया है. इसमें अमिताभ एक बहुत बूढ़े व्यक्त‍ि का किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ के किरदार को दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक तकनीक का सहारा लिया गया है. उनका लुक काफी प्रभावी है. उनके फर्स्ट लुक में अमिताभ लंबी दाढ़ी, चश्मा, स्कार्फ और प्रोस्थेटिक नाक लगाए नजर आ रहे हैं. इस लुक में बिग बी को पहचानना पाना मुश्क‍िल है. यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. 

आयुष्मान खुराना की बात करें तो गुलाबो सिताबो के अलावा उनके पास और प्रोजेक्ट्स भी हैं. वे बाला और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म में भी नजर आएंगे. आयुष्मान ने साल 2012 में विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2018 उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. अंधाधुन, बधाई हो जैसी उनकी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement