'बधाई हो' की रिलीज डेट बदली, अब इंतजार हुआ और कम

फिल्म बधाई हो की रिलीज डेट बदल दी गई है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

Advertisement
बधाई हो पोस्टर बधाई हो पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म बधाई हो के लिए अब दर्शकों को कम इंतजार करना होगा. ये फिल्म पहले दशहरा पर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही थीं, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट एक दिन पहले कर दी गई है.

बधाई हो अब 18 अक्टूबर गुरुवार को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया गया है. ये एक उम्रदराज महिला के प्रेग्नेंट होने की कहानी है. मुख्य भूमिकाओं में नीना गुप्ता हैं.

Advertisement
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना और निर्माताओं ने 10 अक्टूबर को मुंबई में 50 प्रेग्नेंट महिलाओं का बेबी शॉवर प्लान किया था.

आयुष्मान ने ट्वीट कर सबसे बड़े बेबी शॉवर की जानकारी दी थी. पोस्टर में लिखा था- ''अगर आप 5 महीने या उससे ज्यादा महीने की प्रेग्नेंट हैं, तो इस खुशखबरी को हमारे साथ सेलिब्रेट करें.'' ये सेलिब्रेशन फिल्म के प्रचार का हिस्सा था, जो एक उम्रदराज दंपति के माता-पिता बनने के बारे में है.

नीना ने कहा, "मातृत्व का अनुभव करने वाली किसी भी महिला के लिए यह एक खास पल होता है. मेरे करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में इस अच्छी खबर के जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता."

फिल्म की दिलचस्प कहानी शांतनु श्रीवास्तव और अक्षत ने लिखी है. नीना गुप्ता लंबे वक्त बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं. बधाई हो में एक बार फिर आयुष्मान खुराना का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को लुभा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement