मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में थोर का रोल निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने आयरन मैन का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबर्ट डॉनी जूनियर को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. रॉबर्ट डॉनी जूनियर लगातार मार्वल यूनिवर्स के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने हुए हैं. हालांकि इस बार वे क्रिस हेम्सवर्थ से पिछड़ गए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, क्रिस ने पिछले एक साल में 76.4 मिलियन की कमाई की है जो लगभग 524 करोड़ रूपए है
वे फोर्ब्स की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं. वही 66 मिलियन यानि 453 करोड़ की कमाई के साथ रॉबर्ट उनसे पीछे हैं. इसके अलावा ब्रैडली कूपर ने पिछले एक साल में 57 मिलियन यानि 393 करोड़ की कमाई की है. मार्वल सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन ने 56 मिलियन डॉलर्स, वही क्रिस इवेन्स ने 43.5 मिलियन यानि 384 करोड़ और पॉल रूड ने 41 मिलियन की कमाई की है.
गौरतलब है कि क्रिस हेम्सवर्थ मेन इन ब्लैक में भी काम कर चुके हैं जो इसी साल रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा ब्रैडली कूपर ने फिल्म ए स्टार इज़ बोर्न में काम किया था और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था वही स्कारलेट ने एक डील साइन की है जिसके चलते वे ब्लैक विडो फिल्म को प्रोड्यूस करते भी नज़र आएंगी.
फोर्ब्स के अनुसार, मार्वल के सभी एक्टर्स ने पिछले एक साल में 2333 करोड़ की कमाई की है. रॉबर्ट डॉनी जूनियर और स्कारलेट योहानसन जैसे सितारे अपने स्टारडम के चलते हॉलीवुड स्टूडियोज़ से मुंह मांगे दाम भी वसूलते हैं.
मार्वल की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरा स्थान पाया था. गौरतलब है कि फोर्ब्स ने 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ग्लोबल सितारों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भारत के सेलेब्स में अक्षय कुमार अपना नाम शुमार कराने में कामयाब रहे हैं. अक्षय ने पिछले एक साल में 444 करोड़ की कमाई की है. अक्षय के अलावा इस लिस्ट में कोई भी बॉलीवुड एक्टर अपना नाम दर्ज नहीं करा पाया है. वही इस लिस्ट में पहले नंबर पर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का नाम शामिल है.
aajtak.in