एवेंजर्स एंडगेम की वास्प आईं भारत, दिल्ली के खूबसूरत नजारों का किया दीदार

एवेंजर्स एंडगेम फेम इस समय भारत की कैपिटल सिटी दिल्ली के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं. लिली ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
एक्ट्रेस इवैंजलीन लिली एक्ट्रेस इवैंजलीन लिली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

 

साल 2019 में मार्वेल सीरीज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की चर्चा जोरों पर रही. भारत में भी दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर गहरी रुचि दिखाई. फिल्म में वास्प का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस इवैंजलीन लिली इन दिनों भारत भ्रमण पर हैं. वे इस समय कैपिटल सिटी दिल्ली के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं. लिली ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम को भारतीय दर्शकों से बहुत प्यार मिला था और फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी खूब कमाई की थी. अब भारतीय दर्शकों का प्यार एक्ट्रेस को यहां खींच लाया है. उन्होंने इंस्टाग्रम पर जो तस्वीरें डाली हैं उसमें वे हुमायूँ का मकबरा समेत कई सारे टॉम्ब में घूमती नजर आईं. इसी के साथ उन्होंने अग्रसेन की बावली की भी तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है “Who are you solitary woman? #delhi #newdelhi.” बता दें कि यही वो जगह है जहां आमिर खान की फिल्म पीके के कुछ सीन्स शूट हुए थे.

जैसे-जैसे दर्शकों को पता चल रहा है कि लिली भारत में हैं और दिल्ली घूम रही हैं सभी उन्हें अपने-अपने शहर अमंत्रित कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके अलावा लिली ने एक बूमरैंग वीडियो भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- “ #FLUFFITUP #nightoutindelhi.”

Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम में उन्होंने Hope van Dyne यानी की सुपरहीरो वास्प का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वे हर्ट लॉकर, दि हॉबिट सीरीज, आन्ट मैन और लिटिल इविल और रियल स्टील जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साल 2020 में उनकी फिल्म ड्रीमलैंड रिलीज होगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement