मार्वल की फ्रेंचाइजी 'एवेंजर्स: एंडगेम' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग एवेंजर्स: एंडगेम को एपिक फिल्म बता रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- क्या एक्सपीरियंस था. फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- फिल्म परफेक्ट एंटरटेनर है. इसमें सबकुछ है. फन, इमोशन, एक्शन और क्लेवर स्क्रीनप्ले.
बता दें कि एवेंजर्स: एंडगेम का निर्देशन एंटोनी रुसो और जो रुसो ने किया है. फिल्म में क्रिश एवांस, रॉबर्ट ड्राउनी जूनियर, ब्राई लॉर्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, जोश ब्रोलिन अहम भूमिका में हैं. फिल्म के पुराने पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. एवेंजर्स: एंडगेम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हो रही है. कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी.
बता दें कि फिल्म ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म की प्रति सेकेंड में 18 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई.
aajtak.in