मार्वल सीरीज की बड़ी फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में गमोरा की मौत फैन्स के लिए किसी शॉक की तरह थी. गमोरा को थैनोज ने मार डाला था क्योंकि Soul Stone को पाने के लिए उसे अपनी सबसे प्यारी चीज खोना जरूरी था. फैन्स ने इस साल आई एवेंजर्स एंडगेम में 2014 वाली गमोरा को देखा और उसके फाइट सीन्स को एन्जॉय किया. हालांकि फिल्म के अंत में उसका क्या होता है इसका खुलासा नहीं हुआ था.
अब फिल्म का एक डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें गमोरा के जिन्दा होने की बात सामने आई है. इस वीडियो में आप क्लाइमैक्स के सीन को देखेंगे. क्लाइमैक्स सीक्वेंस में जब आयरन मैन की मौत हो जाती है तो सभी एवेंजर्स घुटनों के बल बैठ कर उसे श्रद्धांजलि और सम्मान देते हैं. 2014 वाली गमोरा जो कि टाइम ट्रैवल करके फाइट के लिए पहुंच जाती है वो आयरन मैन को नहीं जानती है और वहां से निकल जाती है. इसका सीधा मतलब ये है कि गमोरा जिंदा है और Guardians Of The Galaxy Vol. 3 में नजर भी आने वाली है.
सुसाइड स्क्वॉड की शूटिंग करने के बाद वह गार्डियन्स के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी. बता दें कि गमोरा का किरदार हॉलीवुड एक्ट्रेस Zoe Saldana ने निभाया है. गमोरा, नेब्युला की बहन है और उसे गोद लिया गया है. उसने लंबे वक्त तक थैनोज की सेवा की है लेकिन अंततः वह गार्डियन्स के साथ हो जाती है. इसके अलावा स्टार लॉर्ड उसे प्यार करता है.
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम को ब्लूरे पर जल्द ही डिलीड किए गए सीन्स के साथ रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन उससे पहले उसका एक ब्लूपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम को भारत में बेहिसाब प्यार मिला था और इसने बॉलीवुड फिल्मों को भी तगड़ी पटखनी दी थी. फिल्म में आयरन मैन की मौत ने फैन्स को बहुत ज्यादा निराश कर दिया था और इसे फिल्म का सबसे इमोशनल सीन बताया गया.
aajtak.in