हॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी मार्वल यूनिवर्स की एवेंजर्स एंडगेम ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की ग्रैंड रिलीज़ के साथ ही ये कयास लगने शुरू हुए थे कि फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ये फिल्म काफी हद तक ऐसा करने में कामयाब रही है.
एवेंजर्स एंडगेम ने दो महीने की रिलीज़ के बाद 2.75 बिलियन यानि लगभग 19,025 करोड़ की कमाई करने में सफलता पाई है. इस आंकड़ें के साथ ही इस फिल्म ने जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का ओरिजिनल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि अवतार ने री-रिलीज के बाद भी काफी कमाई की थी और फिलहाल एंवेजर्स एंडगेम इस रिकॉर्ड से दूर है. अपनी ओरिजिनल रिलीज़ पर फिल्म अवतार ने 2.749 बिलियन डॉलर्स यानि 18,957 करोड़ की कमाई दुनिया भर में की थी. 2010 में अपनी री-रिलीज़ के बाद अवतार ने 33 मिलियन डॉलर्स यानि 2 अरब 28 करोड़ 44 लाख रूपए भी कमाए थे. अवतार के टोटल रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एंवेजर्स एंडगेम को 35 मिलियन डॉलर्स की कमाई करनी होगी.
गौरतलब है कि एवेंजर्स एंडगेम को जो और एंथनी रूसो ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवेन्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रफैलो जैसे सितारे नजर आए थे.
aajtak.in