आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराया है. 2013 में आसाराम के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आसाराम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इस फोटो को लेकर ट्वीट किया है.
कैसे पैदा होते हैं सोशल मीडिया के ट्रोल्स? फरहान अख्तर ने सुनाई कहानी
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया-
'तो, आसाराम अब एक चाइल्ड रेपिस्ट है. और वह दोषी पाया गया है. अच्छा है. लेकिन क्या लोग पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को शेयर करना बंद कर सकते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े होना या उसका संरक्षण करना वो भी उस समय जब उसके अपराधों से पर्दा ना उठा हो, कोई क्राइम नहीं है. आइए निष्पक्ष रहें और इस बात को समझें कि वह भी हमारी तरह उनकी इस सच्चाई को नहीं जानते थे.'
गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटे फरहान, EX वाइफ के सैलून में करती थी काम
बता दें फरहान का ये रिएक्शन आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद आया है. देखें आसराम के फैसले को लेकर यूजर्स इस तरह की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं:
पूजा बजाज