Arshad Warsi point out casting Akshay Kumar अरशद वारसी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन फ्रॉड सैंया के साथ वो जल्द वापसी करने वाले हैं. हाल ही में अरशद की एक झलक सिम्बा के हिट रीमेक नंबर आंख मारे में दिखी थी. फिलहाल अरशद, अपने नए बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 2017 में आई फिल्म 'जॉली एल.एल.बी. 2' में अक्षय कुमार की कास्टिंग गलत थी.
अरशद ने कहा, "मैंने साल 2013 में 'जॉली एल.एल.बी.' में लीड रोल किया था. अगर 2017 में आई 'जॉली एल.एल.बी. 2' में अक्षय कुमार की जगह मेरी और बोमन इरानी की कास्टिंग होती तो अच्छा होता." अरशद ने कहा, "फिल्म हमारी कास्टिंग के बाद भी 100 करोड़ कमाती. लेकिन अक्षय कुमार जैसे महंगे एक्टर को लेने के बाद मेकर्स को उन्हें भी अच्छी फीस देनी पड़ी. अगर मेरी कास्टिंग होती तो बेशक मेकर्स के पैसे भी बचते."
बता दें कि अरशद वारसी ने हाल ही में मुन्ना भाई एमबीबीएस की तीसरी फिल्म के आने की घोषणा की. अरशद के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. साल 2019 के अंत तक फिल्म रिलीज होगी. अरशद ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि आजकल मुझे काम मिलना बंद हो गया है.
aajtak.in