सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा हाल ही में मुंबई पहुंचे. ब्लैक ओलर-जैकेट, बड़ी दाड़ी और काला चश्मा पहने विजय देवराकोंडा बिलकुल अर्जुन रेड्डी वाले लुक में थे. एयरपोर्ट पर देखते ही फैन्स उन्हें पहचान गए और उनके साथ सेल्फी लेने केलिए आगे आने लगे. बता दें कि गीता गोविंदम और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्मों के बार विजय जाना माना नाम हो चुके हैं.
विजय देवराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ है. इसके बाद हाल ही में करण जौहर ने विजय देवराकोंडा की अगली फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं. विजय काफी डिमांड में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म डियर कॉमरेड एक स्टूडेंट यूनियल के लीडर और स्टेट लेवल क्रिकेटर की प्रेम कहानी है.
फिल्म में विजय देवराकोंडा एक बार फिर से उस शख्स के किरदार में नजर आएंगे जिसे एंगर मैनेजमेंट की प्रॉब्लम है यानि वह अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाता है. अर्जुन रेड्डी में भी उनके किरदार में ये चीज कॉमन थी. फिल्म डियर कॉमरेड में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. हाल ही में विजय हैदराबाद म्यूजिक फेस्टिवल में थे जहां अपने चहेते स्टार को देखने बेहिसाब भीड़ पहुंची थी.
विजय हाल में मुंबई क्यों पहुंचे हैं इसके पीछे की वजह अब तक अज्ञात है. माना ये भी जा रहा है कि शायद यह विजिट उनकी अगली फिल्म के लिए किसी निर्देशक से मुलाकात के लिए है. विजय की फिल्म डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. विजय हाल ही में फिल्म में दिखाए जा रहे एक किसिंग सीन के सवाल पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें लिप लॉक शब्द पर आपत्ति है. यह प्यार को जाहिर करने का तरीका है उसे लिप लॉक कहना गलत है.
aajtak.in