विदेश में मनाया गया गणेश महोत्सव, अर्जुन रामपाल ने शेयर किया Video

अर्जुन रामपाल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अपना दिल खुश हो जाएगा. अर्जुन अभी यूरोप के शहर हॉलैंड में हैं, जहां गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है.

Advertisement
अर्जुन रामपाल और गणपति अर्जुन रामपाल और गणपति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

हर साल गणेश चतुर्थी पर आम जनता के साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने घर में गणपति बाप्पा का स्वागत करते हैं. यही वो मौका होता है जब आप बॉलीवुड के स्टार्स को सड़कों पर अपने परिवार और दोस्तों संग खुशी से नाचते गाते और श्रद्धा में डूबे देखते हैं. इस साल भी बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाया. स्टार्स जैसे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, सनी लियोनी संग अन्य ने अपने घर में गणपति का स्वागत किया और बाद में उन्हें विदा किया.

Advertisement

लेकिन अब अर्जुन रामपाल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अपना दिल खुश हो जाएगा. अर्जुन अभी यूरोप के शहर हॉलैंड में हैं, जहां गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है. अर्जुन ने इस महोत्सव का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें आप गणपति बाप्पा की बहुत बड़ी और सुन्दर प्रतिमा देख सकते हैं.

ये खूबसूरत प्रतिमा संतरों से बनाई गई है. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'हॉलैंड दुनिया का ऑरेंज कैपिटल है. हर साल यहां के लोग अपनी बेस्ट खेती से गणेश महोत्सव मनाते हैं. #ganeshchathurthi #Ganpatibapamorya'

बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन रामपाल मुंबई की बारिश का वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुए थे. अर्जुन ने अपनी गाड़ी में बैठकर सड़कों पर भरे पानी का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और दिखाया था कि कैसे महंगी गाड़ियां मुंबई की बारिश में फेल हो जाती हैं. लोगों ने अर्जुन को उनकी रेंज रोवर गाड़ी चलाने से मना किया था और कहा था कि उन्हें आल्टो खरीद लेनी चाहिए. इसपर अर्जुन ने जवाब दिया था कि उन्होंने वीडियो आल्टो गाड़ी में बैठकर ही बनाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल हाल ही में एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम दोनों ने अरिक रखा है. अर्जुन रामपाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्हें पिछली बार जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में देखा गया था. फिलहाल वे फिल्म नास्तिक में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement