15 अगस्त को सियाचिन की चढ़ाई कर भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देंगे अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल 8 सेलिब्रिटीज के साथ सियाचिन यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसके जरिए ये हस्तियां भारतीय आर्मी को ट्रिब्यूट देंगी.

Advertisement
अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल

पूजा बजाज / सिद्धार्थ हुसैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल अब सियाचिन की चढ़ाई पर निकलने वाले हैं. अपनी फिट बॉडी और टफ लुक के लिए जाने जाने वाले अर्जुन 15 अगस्त से तकरीबन 20 दिन के टूर पर निकलेंगे. अगर आप कंफ्यूजड हो रहे हैं तो हम आपको बताते है कि आखिर माजरा क्या है?

दरअसल मशहूर प्रोडक्शन हाउस 'इरोस नाओ' ने यह टूर आयोजित किया है. इसमें अर्जुन के साथ 8 और सेलिब्रिटीज होंगे. लेह लद्दाक से अर्जुन का यह कारवां निकलेगा. अर्जुन का कहना है कि यह भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देने का एक तरीका है, जो अपनी जान की परवाह न करते हुए रात दिन हमारी रक्षा में लगे रहते हैं.

Advertisement

खबर है कि अर्जुन के साथ इस चढ़ाई में भारतीय टीम के फास्ट बॉलर आरपी सिंह, हॉकी प्लेयर युवराज बाल्मिकी, टीवी अभिनेता हसन जैदी, अभिनेता अरुणोदय सिंह भी शामिल होंगे. इस टूर को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं. देखना होगा कि बिना फोन और सिर्फ तीन जोड़ी कपड़ों में ये सेलिब्रिटीज कैसे सरवाइव करते हैं. अर्जुन कहते हैं, 'मेरे नाना भी आर्मी में थे. इसके जरिए मैं अपने नाना को सलामी देना चाहता हूं.'

इस टूर पर जाने से पहले सबको जबरदस्त ट्रेनिंग से भी गुजरना पड़ा है. अर्जुन और उनके साथियों की ये पूरी यात्रा रिकॉर्ड की जाएगी और बाद में टीवी पर टेलिकास्ट भी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement