कृति-दिलजीत की फिल्म अर्जुन पटियाला का BO पर नहीं चला जादू, कमाए इतने

कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर अर्जुन पटि‍याला पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रेंगते नजर आ रही है. शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज अर्जुन पटियाला ने पहले दिन इतना कमाया.

Advertisement
अर्जुन पटियाला अर्जुन पटियाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर अर्जुन पटि‍याला पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए नजर आ रही है. शुक्रवार 26 जुलाई को अर्जुन पटियाला और जजमेंटल है क्या दोनों एक साथ रिलीज हुई लेकिन अर्जुन पटियाला सिल्वर स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कमजोर स्टोरी और औसत अभिनय ने इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सुस्त बना दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1 से 1.80 करोड़ तक का कलेक्शन किया है.

Advertisement

रोहित जुगराज के डायरेक्शन में बनीं अर्जुन पटियाला को पहले दिन देशभर में 5 से 10 परसेंट ऑक्यूपेंसी मिली थी. माना जा रहा है कि इवनिंग और नाइट शोज को मिलाकर फिल्म ने लगभग 1.80 करोड़ का बिजनेस किया है.

कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों से सजी कॉमेडी ड्रामा अर्जुन पटियाला पर्दे पर लोगों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने में नाकामयाब रही. फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद जिस तरह की उम्मीदें दर्शकों को थी वह धराशायी हो गई. पब्ल‍िक और क्रिटिक्स दोनों की ओर से फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं.

गौरतलब है कि अर्जुन पटियाला का क्लैश कंगना और राजकुमार राव जैसे स्टारकास्ट की फिल्म जजमेंटल है क्या से हुई थी. वहीं द लॉयन किंग और सुपर 30 भी पहले से थिएटर्स पर जमे हुए हैं. ऐसे में अर्जुन पटियाला को बड़ा स्पेस या बिग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कम ही थी. लेकिन फिल्म की निराशाजनक कहानी ने इसे और भी कम कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement