एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की चर्चा बी-टाउन में अब आम हो चुकी है. लेकिन उनकी शादी को लेकर अक्सर फैंस एक्साइटेड नजर आते हैं. हाल ही में पानीपत एक्टर अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपनी शादी को लेकर लोगों में बनी उत्सुकता को थोड़ा कम किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने शादी की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी वे शादी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जब भी शादी करेंगे मीडिया को जरूर बताएंगे. मीडिया से वो अपनी शादी नहीं छुपाएगे क्योंकि इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. फिलहाल उनका अभी शादी का कोई इरादा नहीं है.
अर्जुन ने लोगों के बीच उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ अब पर्सनल नहीं रही, लाइफ के इस सिचुएशन के साथ एडजस्ट करने के लिए उन्हें थोड़ा टाइम लगा. उन्होंने कहा, 'यह वो कीमत है जो आप स्टारडम के लिए चुकाते हैं. अगर किसी को नहीं पसंद तो वह गलत प्रोफेशन में हैं. मैं किसी को मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखने से रोक नहीं सकता क्योंकि यहां कुछ ऐसे ऑडियंस भी हैं जिन्हें बहुत कुछ जानने की एक्साइटमेंट होती है. मैं इसके साथ ओके हूं तब तक जब तक वे इस बारे में इज्जत से बात कर रहे हैं'.
पानीपत में निभाया है ये किरदार
वर्क फ्रंट पर अर्जुन जल्द ही आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, संजय दत्त, मोहनीस बहल, पद्मिनी कोल्हापुरी अहम रोल में हैं. अर्जुन ने इसमें सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया है. पिछले दिनों फिल्म के एक गाने 'मन में शिवा' के लॉन्च इवेंट में अर्जुन रॉयल अंदाज में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म की टीम के साथ रथ पर सवार होकर इस गाने का प्रमोशन किया था.
aajtak.in