बॉलीवुड एक्टर्स श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का पहला लुक उनके फैंस के लिए रिलीज कर दिया हैं. पोस्टर में श्रद्धा और अर्जुन एक दूसरे के तरफ पीठ मोड़ कर हाथों में हाथ डाले खड़े हैं और बारिश का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने पहले पोस्टर लुक में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वही अर्जुन कपूर भी काफी हैंडसम लग रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर को चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत की नॉवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बनी है. अपनी पिछली नॉवल और फिल्म की कामयाबी के बाद चेतन भगत की यह दूसरी फिल्म है जो उनके नॉवल के टाइटल पर ही रिलीज होगी. इसके साथ ही चेतन भगत प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
इस खास लोकेशन पर शूट करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी हाफ गर्लफ्रेंड
इस साल श्रद्धा कपूर की 'रॉक ऑन 2' और 'ओके जानू' फिल्म रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं. मोहित सूरी के साथ श्रद्धा की 'आशिकी 2' और ‘एक विलेन’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं.
अर्जुन कपूर दूसरी बार चेतन भगत की नॉवल पर बन रही फिल्म मे काम कर रहे हैं इससे पहले उन्होंने '2 स्टेट्स' में आलिया भट्ट के साथ काम किया था.
आखिर श्रद्धा कपूर को किसने कहा सबसे खूबसूरत 'हाफ गर्लफ्रेंड
अर्जुन आखिरी बार 'की एंड का' में नजर आए थे जो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. दोनों बॉलीवुड एक्टर्स की करियर ग्रोथ के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का हिट होना जरूरी हो जाता है.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस के किरदार में अपने फैंस से रुबरु होंगे. फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के पहले वीक में रिलीज होगा.
वन्दना यादव