कबीर सिंह में ये एक्टर निभाएगा शाहिद के बड़े भाई का रोल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. अब वह एक बार फिर से पर्दे पर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
अर्जन बाजवा अर्जन बाजवा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. अब वह एक बार फिर से पर्दे पर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. शाहिद अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जन बाजवा फिल्म में शाहिद कपूर के बड़े भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर में दो सीन्स में अर्जन को शाहिद के बड़े भाई के तौर पर दिखाया गया है. हालांकि सीन्स में दिखाया गया है कि शाहिद इतने जिद्दी और बिगड़ैल किस्म के हैं कि वह अपने भाई की एक नहीं सुनते हैं. अर्जुन इससे पहले रुस्मत, टैल मी ओर खुदा और गुरु जैसी फिल्मों में काम करते नजर आ चुके हैं.

बात करें कबीर सिंह में शाहिद कपूर के रोल की तो वह इस फिल्म में एक एमबीबीएस डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे जो कि मोहब्बत में नाकाम होने के बाद खुद को तबाह करने की राह पर निकल पड़ता है. फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने खुद को काफी हद तक ट्रांसफॉर्म किया है. उन्होंने अपनी फिजीक को पूरी तरह से बदल दिया. वह काफी फैट हो गए हैं और बाल भी काफी बढ़ा लिए हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्म के लिए जब वह अपने आप को ट्रांसफॉर्म कर रहे थे तो उनका सबसे बड़ा डर ये था कि क्या वह वापस अपने उसी फिट लुक में वापसी कर पाएंगे या नहीं. बता दें कि शाहिद अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement