क्या गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग पहले ही सगाई कर चुके हैं वरुण धवन?

एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड की शादी कब होगी इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबरे हैं कि दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वरुण और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशन में हैं.

Advertisement
नताशा दलाल संग वरुण धवन नताशा दलाल संग वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड की शादी कब होगी इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबरे हैं कि दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वरुण और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशन में हैं. अब ताजा अपडेट में कहा जा रहा है कि नताशा और वरुण की सगाई पहले ही हो चुकी है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से अपनी खबर में बताया, "वरुण और नताशा ने 2018 में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी. ये बिल्कुल प्राइवेट था और सिर्फ फैमिली मेंबर ही इस सगाई में मौजूद थे. वरुण नताश को लेकर क्रेजी हैं और दोनों की शादी हाई प्रोफाइल इवेंट से कम नहीं होगी."

बता दें कि शादी की खबरों पर वरुण धवन ने कहा था- "ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगा, बस इस साल (2019) नहीं करने जा रहा हूं. मैं कई फिल्में कर रहा हूं. मुझे इसके लिए सही समय तलाशने की जरूरत है."

इससे पहले भी वरुण शादी की खबरों को नकार चुके हैं. करण जौहर के शो में वरुण धवन ने नताशा को डेट करने की बात स्वीकार की थी. वरुण ने कहा था, "मैं नताशा को डेट कर रहा हूं. हम कपल हैं. मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं.''

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें वरुण धवन रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही हैं. इसके अलावा वरुण कुली नंबर वन में भी दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement