इन सेलेब्स को मिला डोनाल्ड ट्रंप संग डिनर करने का मौका, देखिए Inside Pics

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर आयोजित किया गया जिसमें कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement
ए आर रहमान और विकास खन्ना ए आर रहमान और विकास खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर आयोजित किया गया जिसमें कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया. इस डिनर को भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होस्ट किया था. दिग्गज म्यूजिशियन ए आर रहमान और शेफ विकास खन्ना इस डिनर पार्टी का हिस्सा बने. दोनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की और बाद में इस इवेंट से तस्वीरें भी साझा कीं.

Advertisement

विकास और रहमान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया और इन्हें काफी ज्यादा शेयर भी किया गया है. विकास खन्ना जहां पूरी तरह सूटेड-बूटेड लुक में यहां पहुंचे वहीं रहमान मरून कलर के बंदगले वाले कुर्ते में इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे. विकास खन्ना ने खुद की और रहमान के साथ सेल्फी, डिनर टेबल, और कर्मचारियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा- India + America

बात करें ए आर रहमान द्वारा साझा की गई तस्वीरों की तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं और दूसरी व तीसरी तस्वीर में उन्होंने डिनर टेबल की तस्वीरें खींची हैं. ए आर रहमान ने राष्ट्रीय ध्वज वाले रंग की खूबसूरत तिरंगी रोशनी में सजे राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है. रहमान और विकास के अलावा इस भोज में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

Advertisement

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित 

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार 

डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद के द्वारा रिसीव किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुशनर भी यहां पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement