अनुष्का शेट्टी ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब उनकी तस्वीर लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ इंटरनेट पर वायरल हुईं. इन फोटोज में बाहुबली की एक्ट्रेस का वजन काफी कम दिख रहा हैं. आपको बता दें की अनुष्का ने 2005 में तेलुगू फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की थी. उनकी आगामी फिल्म साइलेंस है. ताजा सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में एक बाहुबली कनेक्शन भी है.
करीबी सूत्रों ने बताया कि उनका नया मेकओवर उनकी आने वाली फिल्म ‘साइलेंस’ के लिए है, जिसमें वह अपने रेंडू को-स्टार माधवन के साथ काम कर रही हैं. ताजा अपडेट यह है कि फिल्म साइलेंस में राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, राणा दग्गुबाती को अनुष्का की फिल्म में एक कैमियो रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है. कथित तौर पर, रोल की पेशकश एक्टर प्रभास को की गई थी, फिर प्रोड्यूसर ने राणा दग्गुबाती से संपर्क किया क्योंकि प्रभास हाथी मेरे साथी, मदाई थिरंथु और हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. व्यस्तता के कारण वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.
aajtak.in