वेलेंटाइन डे को स्पेशल बना देगा 'फिल्लौरी' का नया पोस्टर

अनुष्का शर्मा और दलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'फिल्लौरी' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है. जानें, इस पोसटर की खास बात...

Advertisement
अनुष्का शर्मा और दलजीत दोसांझ अनुष्का शर्मा और दलजीत दोसांझ

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ जिसमें अनुष्का के प्यारी सी पंजाबी कुउ़ी जोकि एक भूत है, के रोल में नजर आ रही हैं. आज वेलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का ने फिल्म का चौथा पोस्टर लॉन्च किया है.

'फिल्लौरी' ट्रेलर: दिल चुरा लेगा भूत बनीं अनुष्का का पंजाबी कुड़ी अवतार

अनुष्का ने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि कुछ प्रेम कहानियों के लिए एक जिंदगी काफी नहीं होती. जैसे कि फिल्लौरी. हैप्पी वेलेंटाइन डे.

Advertisement

रियल लाइफ में तो अनुष्का और विराट की लव स्टोरी उनके फैंस के बीच काफी फेमस है. इन दोनों को कपल के रूप में देखना लोग पसंद भी करते हैं. अनुष्का की फिल्म का ये पोस्टर उनके फैंस के लिए वेलेंटाइन डे की ट्रीट से कम नहीं है.

'फिल्लौरी' एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है. यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है.

'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का

'फिल्लौरी' की ज्यातर शूटिंग पंजाब में हुई है. यह फिल्म मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इस फिल्म के ट्रेलर को अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया था.

Advertisement

बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले अनुष्का ने NH10 से खूब वाहवाही बटोरी थी. अब देखना है कि अनुष्का द्वारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म कितनी कामयाब रहती है.

NH10 के बाद अनुष्का बनाने जा रही है 'फिलौरी', दिलजीत दोसांझ और सूरज होंगे लीड स्टार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement