अनुष्का शर्मा ने दिल धड़कने दो के इंट्रो सीन का किया खुलासा, VIDEO

एक्ट्रेस अनु्ष्का शर्मा ने फिल्म दिल धड़कने दो से फराह की भूमिका में अपने इंट्रो सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे यह दृश्य उनके लिए अद्वितीय और स्पेशल रहा है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

जोया अख्तर और रीमा कागती की 'टाइगर बेबी फिल्म्स' के सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लुभावने पेज हैं. इस पेज पर इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स अपने रोचक किस्से साझा करते हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'ऑफ द रिकॉर्ड' नामक अपनी नई श्रृंखला शुरू की है जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख अभिनेताओं ने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं.

Advertisement

इस बार यह माइक अनुष्का शर्मा के हाथ में है जहां अभिनेत्री ने फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' से फराह की भूमिका में अपने इंट्रो सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे यह दृश्य अद्वितीय व स्पेशल है और साथ ही शूटिंग से जुड़ी कुछ रोचक झलक भी साझा की गई है. इससे पहले, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह भी क्रमशः ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय से इसी तरह की कहानियां साझा कर चुके हैं.

कहां गया वो एक्टर जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में बनता था उनका बेस्ट फ्रेंड

जब अमिताभ बच्चन ने लगाया शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी को धक्का, बिग बी ने सुनाया किस्सा

टाइगर बेबी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ऑफ द रिकॉर्ड्स विद अनुष्का शर्मा, दिल धड़कने दो.''

Advertisement

सिल्वर स्क्रीन की बड़ी कहानियों के पीछे की छोटी कहानियां

इसी के साथ मैसेज में कहा गया कि- हम सिल्वर स्क्रीन के लिए फिल्में बनाते हैं लेकिन बड़ी कहानियों को बनाने वाली छोटी कहानियां कभी सामने नहीं आती है. हम 'ऑफ द रिकॉर्ड' सीरीज़ की शुरुआत कर रहे है, जहां टाइगर बेबी के कलाकारों और क्रू द्वारा हमें बताया जाएगा कि उन्होंने किस तरह उनके सर्वश्रेष्ठ दृश्यों को अंजाम दिया था, उस सीन के दौरान उनकी मनोवैज्ञानिकता क्या थी और यह विशेष दृश्य हमेशा उनके लिए अविस्मरणीय क्यों रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement