प्रोड्यूसर के बाद डिजाइनर बनी अनुष्का, लॉन्च किया 'नुश' ब्रांड

एक्टिंग और प्रोडक्शन के बाद अनुष्का शर्मा ने डिजाइनिंग की दुनिया में भी रखा कदम, लॉन्च किया अपना क्लोदिंग ब्रांड 'नुश'.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अदायगी के अलावा अपनी एक अलग पर्सनेलिटी और टैलेंट को दु‍निया के सामने शोकेस करने की जुगत में है. एक्टर से प्रोड्यूसर बनी अनुष्का शर्मा ने अब क्लोथ डिजाइनिंग की दुनिया में भी कदम रख लिया है. अनुष्का शर्मा ने नुश नाम से अपनी सिग्नेचर लाइन को लान्च किया है.

दीपिका के पद्मावती लुक से अंजान अनुष्का शर्मा, दिया ऐसा बयान

Advertisement

नुश लेवल के अंतगर्त अनुष्का द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों को शोकेस किया गया है. इस लेवल के कलेक्शन में अनुष्का ने स्टाइल से लेकर फैब्रिक और कलर तक का चुनाव खुद किया  है. नुश में अनुष्का के फैशन सेंस की पूरी झलक देखी जा सकती है.

विराट ने सबसे पहले अनुष्का के साथ शेयर की थी कप्तान बनाए जाने की न्यूज, आंखों में थे आंसू

नुश क्लोद लाइन को शुरू करने को लेकर अनुष्का ने कहा है कि वह इस ब्रांड को मार्केट में उतारने के लिए  पिछले एक साल से काम कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'नुश मेरे प्रोड्क्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स केबाद ये दूसरा वेंचर है. एक यंग लड़की होने के नाते अगर मैं अपने फैशन सेंस के मुताबिक शॉपिंग करना चाहूं जो कि मुझे सूट करे, ये सब एक ही छत के नीचे मिलना मुश्किल हो जाता है . अलग-अलग तरह की ड्रेसिस के लिए कई कई स्टोर्स के चक्कर ना लगाने पड़ें इसलिए मैंने नुश ब्रांड में हर तरह के ड्रेस स्टाइल को जगह दी है. इस ब्रांड में  कॉलेज से लेकर हैंग आउट

Advertisement

पार्टी, इवेंट में पहने जाने वाली हर तरह की ड्रेस मौजूद है.'

.

अनुष्का ने इंटरनेट पर एक वीडियो में इस ब्रांड की कलेक्शन को शोकेस नजर करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुष्का की स्टाइलिंग सेंस का अंदाज लगाया जा सकता है. अनुष्का की डिजाइनिंग स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी नजर आ रही है.

अनुष्का ने ट्विटर पर अपने ब्रांड को लेकर एक ऐसा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह ड्रैस डिजाइनिंग के प्रोसेस में शामिल नजर आ रही हैं.

बता दें कि नुश कलेक्शन को शॉपर्स स्टोर्स और ऑनलाइन साइट मिंत्रा से खरीदा जा सकता है.

अनुष्का शर्मा की फिल्म के शूटिंग सेट पर लाइटमैन की मौत

अनुष्का इंडस्ट्री में जल्द ही हरफनमौला एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दर्ज करवाने वाली हैं.  आखि‍री बार पवह हैरी मेट सेजल फिल्म में नजर आईं थी थीं. अनुष्का की आने वाली फिल्म परी है, जो कि साल 2018 में 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement