अनुष्का शर्मा की फिल्म के शूटिंग सेट पर लाइटमैन की मौत

अनुष्का शर्मा शर्मा बंगाल में अपने प्रोडक्शन की फिल्म परी की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान सेट पर एक लाइटमैन की हादसे में मौत हो जाने के बाद उनकी टीम में मातम छा गया.

Advertisement
fd fd

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म परी के शूटिंग सेट पर एक लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई. इस फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चल रही थी.

 First look: 'परी' में डरावनी नजर आ रही हैं अनुष्का शर्मा

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोलबेरिया इलाके में परी की आउटडोर शूटिंग की जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम ने लाइटिंग डिपार्टमेंट को कुछ लाइट एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था, तभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले शाहबे आलम ने बिजली का तार नंगे हाथों से छू लिया, जिससे उन्हें करंट लगा और नजदीकी अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

'फिल्लौरी' के बाद अब अनुष्का बनेंगी 'परी'

अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश ने कहा कि ये घटना दुखद है. हमने अपने लाइट डिपार्टमेंट के एक अच्छे सदस्य को खो दिया. शाहबे आलम की जांच बचाने की पूरी कोशिश की गई थी..

बता दें कि ये अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की ये तीसरी फिल्म है. इसके पहले वे एनएच 10 और फिल्लौरी बना चुकी हैं. फिल्म परी में उनके भाई कर्णेश भी बतौर को-प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. अनुष्का इस फिल्म में एक गंभीर किरदार में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement