अमेजन के जंगलों में आग, आखिर क्यों ध्यान देने की गुजारिश कर रहे हैं बॉलीवुड के सितारे?

अमेजन के जंगल, प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. यहां 16 दिनों से आग का लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है. पूरे मामले पर अब तक इंटरनेशनल मीडिया ने भी खास ध्यान नहीं दिया है.

Advertisement
अमेजन जंगल में लगी आग अमेजन जंगल में लगी आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में अमेजन के जंगलों में भीषण आग लगी है. ये दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट है. हालांकि इस रेनफॉरेस्ट में पहले भी कई बार आग लगने की खबरें आई हैं, लेकिन इस बार ये मामला इतना बड़ा हो गया है कि ब्राजील का साओ पाउलो धुंध की वजह से अंधेरे में डूब गया है.

अमेजन के जंगल, प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. यहां 16 दिनों से आग का लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है. पूरे मामले पर अब तक इंटरनेशनल मीडिया ने भी खास ध्यान नहीं दिया है.

Advertisement

घटना की गंभीरता को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज उठाई है, साथ ही मीडिया से मामले पर फोकस करने की गुजारिश भी की है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जंगल में लगी आग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमेजन के जंगल बीते हफ्ते से जल रहा है. ये सच में डरावनी खबर है. मैं उम्मीद करूंगी मीडिया इस पर ज्यादा अटेंशन दे. #saveamazon"

अर्जुन कपूर ने लिखा, "अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग, ये बहुत ही भयावह खबर है. मैं ये सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुन‍िया के पर्यावरण पर क्या होगा. ये बहुत ही दुखद है. #PrayforAmazons"

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने लिखा, "भयावह है अमेजन के जंगल में आग. प्लेनट में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से क्र‍िएट होती है. बीते 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है. इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है. क्यों?"

Advertisement

अमेजन और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं ने 2,700 किमी क्षेत्र को प्रभावित किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement