सेक्रेड गेम्स में रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे कश्यप, मिला ये जवाब

अनुराग कश्यप ने बताया कि वे सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे. खास बात ये है कि वे रामगोपाल वर्मा को रामगोपाल वर्मा का ही किरदार प्ले करते हुए देखना चाहते थे.

Advertisement
अनुराग कश्यप और रामगोपाल वर्मा अनुराग कश्यप और रामगोपाल वर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फैंस बेसब्री से इस सीरीज़ के इंतज़ार में हैं. इस सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि वे इस शो के लिए मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे.

अनुराग कश्यप ने बताया कि वे सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे. खास बात ये है कि वे रामगोपाल वर्मा को रामगोपाल वर्मा का ही किरदार प्ले करते हुए देखना चाहते थे, अनुराग, वर्मा के पास पहुंचे भी थे लेकिन उन्होंने इस सीरीज में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद अनुराग ने रामगोपाल वर्मा के किरदार के लिए विजय को कास्ट किया है. अनुराग ने बताया कि विजय फिल्म सत्या के दौरान सेट पर मौजूद थे.

Advertisement

गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स के इस सीजन में मुंबई अंडरवर्ल्ड पर भी काफी फोकस किया जाएगा. रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या को भी आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अंडरवर्ल्ड फिल्म के तौर पर शुमार किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने उस दौर में बॉलीवुड में अपना प्राइम समय बिताया है जब मुंबई पर लगातार अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडरा रहा था.

अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि वे इस बार बेहद नर्वस और बेचैन महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले सीजन से कोई खास उम्मीद नहीं थी लेकिन ये शो इतना बड़ा हिट साबित हुआ है, ऐसे में अब दर्शकों के साथ ही साथ हमारी उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं. देखते हैं क्या होता है, मैं रिलीज के पहले हर बार की तरह गायब हो जाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement