#MeToo: क्या छाबड़ा पर लगे आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने बना ली दूरी?

अनुराग कश्यप ने कहा कि उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के खिलाफ दुराचार के कोई सबूत नहीं हैं.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

कास्ट‍िंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद विवादों में आ गए हैं. एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के मुताबिक फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखने वाली चार अभिनेत्रियों ने मुकेश छाबड़ा एवं एक अन्य कास्टिंग निर्देशक विक्की सिदाना पर ऑडिशन के दौरान उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. छाबड़ा ने इन आरोपों से सिरे से नकारा है.

Advertisement

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा से यह कहते हुए दूरी बना ली है कि वह बहुत पहले से ही उनके साथ अपने संबंध तोड़ चुके हैं.

कश्यप की यह टिप्पणी एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर आई है जिसने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि फिल्मकार ने उनसे कहा था कि वह छाबड़ा के स्त्री-द्वेषी बर्ताव की कहानियों को उजागर करने की योजना बना रहे हैं.

यूजर ने लिखा, "अनुराग कश्यप ने मुझे हाल ही में बताया था कि अगर छाबड़ा के महिला विरोधी रवैये के बारे में कोई नहीं बोलेगा तो वे बोलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने छाबड़ा से सभी संबंध तोड़ लिए हैं. मुझे लगता है कि आप अपनी बात रखेंगे अनुराग कश्यप. मुझे इंतजार है."

अपने जवाब में कश्यप ने कहा कि उनके पास प्रख्यात कास्टिंग निर्देशक के खिलाफ दुराचार के कोई साक्ष्य नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मैंने कास्टिंग और ऐसे कई कारणों की वजह से उनसे दूरी बना ली थी कि जिसे मैं सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं समझता हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement