दीपिका की फिल्म बायकॉट पर बोले अनुराग, 'हिंसा के खिलाफ देखो छपाक'

बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया और उनकी फिल्म का बहिष्कार की बात पर मशहूर डायरेक्टर और लगातार सरकारों से सवाल करने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दीपिका की फिल्म छपाक को सपोर्ट करने का फैसला किया है.

Advertisement
अनुराग कश्यप और दीपिका पादुकोण अनुराग कश्यप और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

दीपिका पादुकोण के JNU यूनिवर्सिटी में पहुंचकर स्टूडेंट्स का समर्थन करने के साथ ही वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं. बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गुरु गैंग का समर्थक बता दिया और सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वे दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करेंगे हालांकि इसके तुरंत बाद ही मशहूर डायरेक्टर और लगातार सरकारों से सवाल करने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दीपिका की फिल्म को सपोर्ट करने का फैसला किया है.

Advertisement

उन्होंने अपने खास अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा कि किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी. #दीपिका पादुकोण. छपाक का पहला दिन सारे शो. वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए. एक साइलेंट बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा.

इस फिल्म से दीपिका करेंगी अपनी प्रोडक्शन पारी की शुरुआत

बता दें कि इस फिल्म के साथ ही दीपिका पहली बार प्रोड्क्शन की दुनिया में कदम रख रही हैं. अनुराग ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि दीपिका के लिए ये ज्यादा रिस्क था क्योंकि वे इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा खुद प्रोड्यूस भी कर रही हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा कि ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी हैं. उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है. मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है.

Advertisement

दिल के बेहद करीब है छपाक: दीपिका

गौरतलब है कि मंगलवार शाम दीपिका जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं थीं. दीपिका ने रविवार रात हुए हमले के विरोध में यूनिवर्सिटी जाकर साइलेंट प्रोटेस्ट किया और वहां मौजूद छात्रों से मुलाकात की. दीपिका बता चुकी हैं कि उनकी फिल्म छपाक उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने ये भी कहा था कि इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर वे चिंता में नहीं हैं क्योंकि कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मायने नहीं रखता है क्योंकि इन फिल्मों को आप अपनी क्रिएटिव तौर पर संतुष्ट होने के लिए बनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement