BJP को वोट ना देने की अपील करने वाले को अनुपम खेर ने लताड़ा

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उन कलाकारों को घेरा है जिन्होंने हाल ही में भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की थी.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उन कलाकारों को घेरा है जिन्होंने हाल ही में भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की थी. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, "तो हमारी ही बिरादरी के कुछ लोगों ने एक लेटर जारी करके आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार को वोट नहीं करने की अपील की है जिसे जनता ने खुद संवैधानिक तरीके से चुना है."

Advertisement

अनुपम खेर ने लिखा, "दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वे आधिकारिक रूप से विपक्ष के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं. अच्छा है. कम से कम अब वे दिखावा तो नहीं कर रहे हैं. शानदार." बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह समेत थियेटर और आर्ट से जुड़ी 600 से ज्यादा हस्तियों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी.

इन सभी ने एक लेटर लिख कर लोगों से अपील की- "वोट डाल कर बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें." अपील करने वालों में अमोल पालेकर, नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और ऊषा गांगुली जैसी चर्चित हस्तियां भी शामिल हैं. सभी हस्तियों ने जोर देते हुये कहा कि भारत की और इसके संविधान की अवधारणा खतरे में है. बीजेपी को वोट ना करें.

Advertisement

लेटर में क्या कहा गया?

सितारों द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया, "आगामी लोकसभा चुनाव देश के इतिहास के सबसे अधिक गंभीर चुनाव है. आज गीत, नृत्य, हास्य खतरे में है. हमारा न्यारा संविधान खतरे में है. सरकार ने उन संस्थाओं का गला घोंट दिया है जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है. किसी लोकतंत्र को सबसे कमजोर और सबसे अधिक वंचित लोग को सशक्त बनाना चाहिए."

"कोई लोकतंत्र बिना सवाल, बहस और सजग विपक्ष के बिना काम नहीं कर सकता. इन सभी को मौजूद सरकार ने पूरी ताकत से कुचल दिया है. सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें. संविधान का संरक्षण करें और कट्टरता, घृणा और निष्ठुरता को सत्ता से बाहर करें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement