6 अगस्त को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास कर दिया गया. इस ऐतिहासिक फैसले का जश्न देशभर में मन रहा है. इस दौरान फैसले के पक्ष में 367 वोट थे जबकी इसके खिलाफ मात्र 67 वोट थे. सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा खुश कश्मीरी पंडित हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के घर भी खुशियां मनाई जा रही हैं. वे इस वक्त मां के साथ न्यूयॉर्क में हैं. अनुपम ने सोशल मीडिया पर मां का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी सरकार के फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त करती नजर आ रही हैं.
अनुपम ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- कश्मीर मुद्दे पर सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर मां की प्रतिक्रिया साफ है. बाकियों की तरह वे भी पिछले काफी समय से इस फैसले का इंतजार कर रही थीं. अपने ही घर से बाहर फेंक दिए जाने से ज्यादा बुरा और कुछ नहीं होता है. उन्होंने मोदी जी की सराहना की और मोदी साहब जिंदाबाद के नारे लगाए.
वीडियो की बात करें तो उन्होंने कहा- दस लड़कियों का कन्यादान करूंगी. हमारे लिए पुण्य है. हम अपने वतन में जाकर रहेंगे, अपने शहर में जाएंगे, वहां हमारे मां-बाप का मकान है. मैं वहां जाऊंगी, हवन करूंगी, खीर भवानी जाऊंगी, मां को माथा टेकूंगी, हे मां तुमने हमें कश्मीर वापस दे दिया.
इससे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा- ''मैं यहां न्यूयॉर्क में अपने जीवन की श्रेष्ठ खबर सुनकर उठा हूं. ये कश्मीर के बारे में है. जिस दिन मेरी ऑटोबॉयोग्राफी रिलीज हुई है, इससे बढ़ियां खबर मैं और क्या सुन सकता हूं. भगवान का शुक्रिया.'' बता दें कि अनुपम खेर इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं और वे टीवी शो न्यू एम्सटरडम की शूटिंग में व्यस्त हैं.
aajtak.in