मसूद अजहर घोषित हुआ अंतरराष्ट्रीय आतंकी, अनुपम खेर ने कहा- पीएम को बधाई

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. इस कामयाबी पर सिने जगत के दिग्गजों ने प्रधानमंत्री को बधाइंया दी है.

Advertisement
अनुपम खेर (फोटोःइंस्टाग्राम) अनुपम खेर (फोटोःइंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. बता दें, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था.

सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस को विस्फोट से उड़ा दिया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही कई जवान घायल भी हो गए थे. इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार देश को सफलता मिल गई.  

Advertisement

इस कामयाबी पर सिने जगत के दिग्गजों ने प्रधानमंत्री को बधाइंया दी और इसे देश के लिए बड़ी जीत बताया है. एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर लिखा, ''यूएन के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक. आतंकवाद के खिलाफ इस बड़ी कूटनीतिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सभी को बधाई.''

बता दें कि अनुपम खेर आखिरी बार द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म में नजर आए थे. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में अनुपम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में उनके अलावा अक्षय खन्ना, आहना कुमरा, विपिन शर्मा और हंसल मेहता जैसे सितारों ने काम किया था. इसका निर्देशन विजय गुट्टे ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement