अनुपम खेर बने FTII के चेयरमैन, शोभा डे बोलीं- मिल गया 'चमचागिरी' का फल

अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, इस पर सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
अनुपम खेर और शोभा डे अनुपम खेर और शोभा डे

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाए जाने की खबर के बाद से इसे लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं. सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.  हालांकि अनुपम कई ट्विटर यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं.  इसी में नाम जुड़ा है राइटर शोभा डे का.

शोभा ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चमचागिरी का फल मिल गया. अगला कदम राज्यसभा होगा. पूरी तैयारी है.

Advertisement

सोशल एक्टिविस्ट अंजलि दमनिया ने ट्वीट कर इसे सरकार की ओर से पुरस्कार करार दिया है.

बीजेपी सांसद तरुण विजय ने भी अनुपम खेर को बधाई दी है.

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी अनुपम खेर को बधाई दी है.

वहीं इस नियुक्ति पर उन्हें ट्रोल किए जाने का सिलसिला भी जारी है. एक यूजर ने लिखा है, ''अनुपम खेर को अगर FTII का चेयरमैन नहीं बनाया जाता तो लोगों का चमचागिरी से भरोसा उठ जाता.'' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अनुपम खेर को ये तीन दशक तक ऑन स्क्रीन एक्टिंग का तीन साल तक ऑफ स्क्रीन एक्टिंग का रिवॉर्ड मिला है.

Happy Birthday: जिसने हर किरदार में डाला दम, वही तो है अनुपम

अनुपम खेर को  FTII चेयरमैन बनाए जाने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ये उम्मीद जताई है कि उनकी पर्सनल पॉलिटिक्स को वो फिल्मों में नहीं लाएंगे. कुछ यूजर्स ने उनकी एक्टिंग अकेडमी पर निशाना साधते हुए कमेंट किया है कि एक एक्टर जो एक्टिंग अकेडमी चलाता है, तो उसे  FTII का चैयरमेन बनाया जाना कन्फिल्क्ट ऑफ इंट्रस्ट साबित हो सकता है.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया है कि इस फैसले के बाद लोग अवॉर्ड वापसी की तर्ज पर डिग्री वापसी चलाएंगे.

वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर कुछ समय पहले अनुपम खेर को उनका चमचा कहा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि वह खुद को किसी और की बाल्‍टी से अच्‍छा पीएम मोदी का चमचा कहलाना पसंद करेंगे। यही नहीं उन्‍होंने कहा था कि ‘आलोचक ऐसी बातें इसलिए करते हैं, ताकि मैं डिफेंसिव हो जाउं, इसलिए ये शब्द (चमचा) इस्तेमाल किया जाता है. मैं दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन का भी चमचा हूं।’

FTII के नए चेयरमैन होंगे अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह

बता दें कि बुधवार को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे का नया चेयरमैन बनाये जाने की घोषणा की गई है.उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण का सम्मान दिया गया था. अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं. 

अनुपम, गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे. गजेंद्र को एनडीए सरकार ने 9 जून 2015 को FTII का चेयरमैन बनाया गया था. तब उनकी नियुक्ति का काफी विरोध हुआ था. छात्रों ने करीब 139 दिनों तक प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement