ऋषि कपूर लगभग 10 महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. पत्नी नीतू सिंह कपूर भी उनके साथ ही हैं. हालांकि अब वह इस खतरनाक बीमारी से उबर रहे हैं और स्वस्थ नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ऋषि कपूर से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसी क्रम में एक्टर अनुपम खेर ने भी ऋषि और नीतू से मुलाकात की.
अनुपम खेर ने इस मुलाकात का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें अनुपम के साथ ऋषि और नीतू कैब में बैठे नजर आ रहे हैं. अनुपम वीडियो बना रहे हैं और वह सबसे पहले ऋषि की तरफ कैमरा घुमाते हैं फिर वह नीतू की ओर. इसके बाद कैब ड्राइवर से 'कुछ भी हो सकता है' बोलने के लिए बोलते हैं.
वीडियो के साथ अनुपम ने लिखा, ''हमारे दोस्त, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और बेस्ट शेफ विकास खन्ना के घर पर स्वादिष्ट डिनर करने के बाद ऋषि कपूर, नीतू और मैंने येलो कैब लेने का फैसला लिया. यात्रा के अंत में हमने बच्चों की तरह लड़ना शुरू कर दिया कि टैक्सी का किराया कौन देगा. बांग्लादेशी कैब ड्राइवर को पता नहीं था कि कैब में कौन है! #कुछ भी हो सकता है.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार अनुपम खेर को फिल्म वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड में देखा गया था. यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन अशोक नंदा ने किया है. फिल्म में अनुपम के अलावा ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा और अनुस्मृति सरकार जैसे सितारों ने काम किया है.
aajtak.in