मीना कुमारी पर अनूप जलोटा ने ऐसा क्या लिखा, जो यूजर्स ने किया ट्रोल

भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी को फीमेल गुरु दत्त कहा है. ट्विटर पर अनूप जलोटा की खूब आलोचना हो रही है.

Advertisement
अनूप जलोटा अनूप जलोटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

भजन सम्राट अनूप जलोटा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए थे. यहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह खुद से 37 साल छोटी अपनी म्यूजिक स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बाद में ये खबर पब्लिसिटी स्टंट निकली. अब अनूप अपने एक और बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी को फीमेल गुरु दत्त कहा है.

Advertisement

1 अगस्त को मीना कुमारी की बर्थ एनिवर्सरी थी और इस खास मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, "फीमेल गुरु दत्त को याद कर रहा हूं, मीना कुमारी ने इस इंडस्ट्री के लिए अनूठा योगदान दिया था." अनूप जलोटा का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने अनूप जलोटा को बुरा भला कहते हुए लिखा कि मीना कुमारी एक बड़ा नाम हैं और उनकी तुलना गुरु दत्त साहब से किया जाना ठीक नहीं है.

एक यूजर ने लिखा, "वह फीमेल गुरु दत्त क्यों हैं? वह अपनी उपलब्धियों के लिए याद की जाती हैं और उन्हें याद करने के लिए एक पुरुष के नाम के साथ जोड़ा जाना ठीक नहीं है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जैसे तुम मेल अनुराधा पौडवाल हो." एक यूजर ने नाराज होते हुए लिखा, "यार क्या मतलब है? वह इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा नाम हैं और तुम उन्हें बस एक फीमेल वर्जन कहकर पुकार रहे हो?"

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शुक्र है कि तुमने बेगम अख्तर को मेल अनूप जलोटा नहीं कहा." बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा ट्रोल्स के राडार पर आए हैं. इससे पहले अनूप को जसलीन के साथ रिलेशनशिप में होने के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया के अलावा बिग बॉस के होस्ट सलमान खान और शो के तमाम कंटेस्टेंट्स ने भी उनकी खूब खिंचाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement