भजन सम्राट अनूप जलोटा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए थे. यहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह खुद से 37 साल छोटी अपनी म्यूजिक स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बाद में ये खबर पब्लिसिटी स्टंट निकली. अब अनूप अपने एक और बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी को फीमेल गुरु दत्त कहा है.
1 अगस्त को मीना कुमारी की बर्थ एनिवर्सरी थी और इस खास मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, "फीमेल गुरु दत्त को याद कर रहा हूं, मीना कुमारी ने इस इंडस्ट्री के लिए अनूठा योगदान दिया था." अनूप जलोटा का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने अनूप जलोटा को बुरा भला कहते हुए लिखा कि मीना कुमारी एक बड़ा नाम हैं और उनकी तुलना गुरु दत्त साहब से किया जाना ठीक नहीं है.
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शुक्र है कि तुमने बेगम अख्तर को मेल अनूप जलोटा नहीं कहा." बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा ट्रोल्स के राडार पर आए हैं. इससे पहले अनूप को जसलीन के साथ रिलेशनशिप में होने के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया के अलावा बिग बॉस के होस्ट सलमान खान और शो के तमाम कंटेस्टेंट्स ने भी उनकी खूब खिंचाई की थी.
aajtak.in